मिर्जापुर में तेज रफ्तार बोलेरो की चपेट में आकर सब्जी विक्रेता की मौके पर ही मौत
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 16 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
विंध्याचल थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में सब्जी विक्रेता की मौत हो गई। तेज रफ्तार बोलेरो ने साइकिल सवार सब्जी विक्रेता को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना से नाराज परिजनों ने सड़क पर शव रखकर प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर जाम लगा दिया। एसडीएम ने परिजनों को समझाकर जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार सुबह की है, जब सब्जी विक्रेता साइकिल से सब्जी लेकर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उसे रौंद दिया। घटना के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया गया है।
What's Your Reaction?