गड़बड़ा धाम में नवरात्रि पर भक्तों का सैलाब, 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दर्शन किए
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 07 अक्टूबर 2024| 05:10 PM| आशीष तिवारी
नवरात्रि के पंचमी तिथि पर गड़बड़ा धाम में जगत जननी मां शीतला के दरबार में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। लगभग 50 हजार से अधिक भक्तों ने मां के चरणों में शीश नवाया और अपनी मन्नतें मांगीं।
सोमवार को माता के दरबार में भक्तों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। भक्त महिला पुरुष हाथ में नारियल, चुनरी लिए मां की जयकारे लगाते हुए कतार बद्ध होकर दर्शन पूजन किया। माता की जय कारे से मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
क्षेत्रीय तथा दूर दराज से आए भक्तों ने मान्यता के हिसाब से मां को हलुवा, पूरी, नारियल, चुनरी भेंट चढ़ाया। प्रत्येक सोमवार को माता के दरबार में हजारों की भीड़ लगा करती है, लेकिन नवरात्र के सोमवार का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की। भक्तों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुलिस और मंदिर अधिकारियों ने कड़ी निगरानी रखी।
What's Your Reaction?