UP में सपा के साथ मिलकर खेला करने के बाद अब कांग्रेस की नजर बसपा पर, प्रमोद तिवारी ने मायावती को दिया न्योता

 0
UP में सपा के साथ मिलकर खेला करने के बाद अब कांग्रेस की नजर बसपा पर, प्रमोद तिवारी ने मायावती को दिया न्योता

डेली न्यूज़ मिरर

नई दिल्ली| 13 जून 2024| अनामिका राय

लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के साथ मिलकर दम दिखाने के बाद अब कांग्रेस की नजर यूपी विधानसभा चुनाव पर फोकस है। कांग्रेस नेता व राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने मायावती को विपक्षी पार्टी में आने का न्योता दिया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन को यूपी के 80 लोकसभा सीटों में से 43 पर जीत मिली है, जिससे पार्टी गदगद है। प्रमोद तिवारी ने कहा अगर बसपा इस लोकसभा चुनाव में गठबंधन के साथ होती तो यूपी में चुनावी नतीजे कुछ और ही होते, शायद प्रदेश से भाजपा का सफाया ही हो जाता। तिवारी ने कहा 16 ऐसी सीटों पर हमें हर मिली है जहां हम उतने वोटों से हारे हैं जितना वोट बसपा उम्मीदवार ने लिए, बीएसपी के साथ आने से हम कम से कम 16 और सीटें जीत सकते थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा की मायावती को हमारी सलाह है कि अगर वे भाजपा को हराना चाहती हैं तो इंडिया गठबंधन के साथ आ जाएं। लोकसभा चुनाव से पहले भी कांग्रेस ने कहा था की हमारे दरवाजे बहन जी के लिए हमेशा खुले हैं, लेकिन मायावती ने एकला चलो का नारा दे दिया था। आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बसपा एक भी सीट नहीं जीत पाई थी, उसके बाद 2019 में सपा के साथ गठबंधन में 10 सीटें जीतकर वापसी की थी, परंतु इस बार वे फिर से जीरो पर आ गए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow