हलिया: बिजली विभाग के जेई पर उपभोक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप

हलिया: बिजली विभाग के जेई पर उपभोक्ताओं ने लगाया भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप
सांकेतिक फोटो

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 14 अगस्त 2024| आशीष तिवारी

मिर्जापुर जिले के हलिया स्थित पावर हाउस में नियुक्त जेई सलमान अहमद पर उपभोक्ताओं ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। लोगों ने बताया कि हलिया में जब से सलमान अहमद की नियुक्ति हुई है तब से सभी बिजली उपभोक्ताओं में घोर नाराज़गी देखने को मिल रही है। जेई सलमान अहमद के कार्यशैली को लेकर उपभोक्ताओं ने लिखित तौर पर अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार का विरोध दर्ज करवाया है। उपभोक्ताओं द्वारा जेई सलमान अहमद के कार्यशैली को लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कराया गया है। 

उपभोक्ताओं ने बताया की जेई सलमान अहमद उपभोक्ताओं से पैसे की मांग करते हैं और जो उपभोक्ता पैसे नहीं देते हैं उनकी बिजली काट दी जाती है। जेई साहब पर चोरी की बिजली उपयोग करवाने में अहम भूमिका जैसा गंभीर आरोप लगाया गया है। जेई सलमान पर आरोप है कि जो उपभोक्ता पानी मोटर या अन्य भारी उपकरण इस्तेमाल करते हैं उनसे रिश्वत लेकर उनको जेई की तरफ से संरक्षण प्रदान किया जाता है। बड़ी संख्या में इस मामले को लेकर उपभोक्ताओं ने शिकायत दर्ज करवाई है और इस मामले की जांच उच्चाधिकारियों से करने की अपील की है।