मिर्जापुर: एडीपी योजना के अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया गया
कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा किया गया
डेली न्यूज़ मिरर
मिर्जापुर | सोमवार, 04 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल
सामाजिक अधिकारिता शिविर एडिट योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों हेतु नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन पीएसी ग्राउंड मीरजापुर में किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिकी कोल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
जनपद के 12 ब्लॉक, 03 नगर पालिका व 01 नगर पंचायत में कैंप लगाकर दिव्यांगजनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था | पीएसी ग्राउंड में आज 1844 लोगों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ 40 लाख रुपए है | प्राप्त जानकारी के अनुसार 142 लोगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 996 ट्राई साइकिल, 904 बैसाखी, 5 एडीएल किट, 09 वाकर, 109 सुगम्यकेन, 15 सी पी चेयर, 184 श्रवण यंत्र (कान की मशीन), 357 कृत्रिम अंग एवं कैलीपर, 210 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 440 वाकिंग स्टिक छड़ी, 04 सेल फोन, 20 ब्रेल केन फोल्डिंग, 06 स्मार्टफोन, 22 सेलेटर इस प्रकार कुल मिलाकर 3423 उपकरणों का वितरण पीएसी ग्राउंड में किया गया | केंद्रीय वाणिज्य उद्योग मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दिव्यांग जनों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के सभी ब्लॉकों में कैंप लगाकर दिव्यांग जनों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो उन्होंने कहा कि जनपद के 60 वर्षों से अधिक आयु के लोगों को लाभान्वित करने के लिए राष्ट्रीय वायु श्री योजना और दिव्यांग जनों को एडीपी योजना अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त होने के बाद पात्र लाभार्थियों को सहायक उपकरण का वितरण किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि 7 नवंबर 2023 से 5 दिसंबर 2023 तक कैंप लगाकर निरंतर अभियान चलाते हुए दिव्यांग जनों का पंजीकरण किया गया था | केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज एडीपी योजना अंतर्गत सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है | उन्होंने कहा कि बुजुर्गजन एवं दिव्यांगजन तक इस योजना का लाभ पहुंचाना हमारा उद्देश्य है, और इसमें हमें सफलता भी मिला |
कार्यक्रम का संचालन विनोद श्रीवास्तव ने किया | उक्त अवसर पर मुख्य रूप से नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष जगदीश सिंह पटेल, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद आदि उपस्थित रहे।।
What's Your Reaction?