मिर्जापुर: पटेहरा ब्लाक में सीडीओ का औचक निरीक्षण, कमियों को सात दिन में सुधार के निर्देश
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 19 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
मिर्जापुर के पटेहरा विकास खंड में बृहस्पतिवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विशाल कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय में विभागों के अभिलेखों का निरीक्षण किया और कमियों को सात दिनों के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सीडीओ ने ब्लॉक के सभी विभागों के अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया और कमियों को चिह्नित किया। उन्होंने अधिकारियों को सात दिनों के भीतर कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण का उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और दक्षता को बढ़ावा देना है। सीडीओ के इस कदम से विभागों में जिम्मेदारी और जवाबदेही को बढ़ावा मिलेगा। इस निरीक्षण के दौरान ब्लॉक के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
What's Your Reaction?