हलिया में जंगली सियार का हमला : तीन वर्षीय मासूम बच्ची को बनाया निशाना

परिजनों की सतर्कता से बची बच्ची की जान

हलिया में जंगली सियार का हमला : तीन वर्षीय मासूम बच्ची को बनाया निशाना
सांकेतिक फोटो

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 19 सितंबर 2024| आशीष तिवारी

हलिया के धमौली गांव निवासी संतोष कोल के घर एक दिल दहला देने वाली घटना में जंगली सियार ने तीन वर्षीय मासूम बच्ची पर हमला कर दिया। बच्ची घर के बाहर खाना खा रही थी जब सियार ने हमला किया।

बच्ची के परिजनों ने सियार को भगाने के लिए लाठी डंडे का उपयोग किया और बच्ची को बचाया। बच्ची के कान के पास सियार के पंजे का खरोंच आया था। परिजनों ने बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया ले जाकर एंटी रैबीज इंजेक्शन लगवाया।

वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्र ने बताया कि जंगली सियार कुत्ते की प्रजाति होती है जो भोजन की तलाश में गांव की तरफ आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी। इस घटना ने ग्रामीणों को डरा दिया है और उन्हें अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है।