BREAKING: ड्रमंडगंज में भीषण सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रक के रौंदने से मां-बेटे की मौके पर ही मौत
बाइक चालक की भी उपचार के दौरान हुई मौत, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गई जान
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 12 अक्टूबर 2024| 4:48 PM| आशीष तिवारी
ड्रमंडगंज: एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के देवरी गांव निवासी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मछली लादकर मीरजापुर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिससे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक पर सवार परिवार को कुचल दिया।
मृतकों में 35 वर्षीय अमृतलाल कोल, उनकी 32 वर्षीय पत्नी रन्नो देवी और छह वर्षीय बेटा अनूप शामिल हैं। हादसे में अमृतलाल की मौत अस्पताल ले जाते समय हुई, जबकि रन्नो देवी और अनूप की मौत मौके पर ही हो गई।
पुलिस ने बताया कि हादसा ड्रमंडगंज घाटी में हुआ, जहां ट्रक ड्राइवर ने वाहन को नियंत्रित करने में असफल रहा। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे बाइक सवार परिवार को कुचलते हुए तीन सौ मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अमृतलाल को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भिजवाया, जहां अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर बाइक सवार दंपती और उनके बेटे की हालत देखकर राहगीरों की आंखें नम हो जा रही थी।
एसडीएम लालगंज आसाराम वर्मा और सीओ अशोक कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। दोषी ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
What's Your Reaction?