हलिया में श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को हुआ भव्य आयोजन
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 5 नवंबर 2024|आशीष तिवारी
हलिया कस्बे के पुराने थाने के सामने स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार को विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, जिसमें हलिया, भटवारी, हथेड़ा और पुरवा से बड़ी संख्या में श्रद्धालु नीरज अग्रहरि, दीपक अग्रहरि, कमलेश मौर्या, शुभम गिरि, कपिल मिश्रा, धर्मेंद्र दूबे, नीरज अग्रहरि, रोहित अग्रहरि, रतनधर दूबे, शुभम सोनी इत्यादि लोग पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री हनुमान चालीसा के पाठ से हुआ। इसके बाद नाम जप किया गया और सनातन धर्म पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी ने अपने श्रेष्ठ और अनुकरणीय विचार साझा किए।
मंदिर समिति के अध्यक्ष ने कहा कि यह आयोजन हर मंगलवार को होता है और इसमें आस-पास के गांवों के लोग भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भगवान हनुमान की आराधना और समाज में एकता और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।
कार्यक्रम में शामिल हुए श्रद्धालुओं ने भगवान हनुमान की कृपा की कामना की और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित हुए।
What's Your Reaction?