हलिया में थाना समाधान दिवस: 13 मामलों में से एक भी का निस्तारण नहीं हो सका
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 28 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
हलिया के थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार तरुण प्रताप ने राजस्व और चकबंदी विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराएं।
इस आयोजन में 13 मामले भूमि और पुलिस संबंधित विवाद से संबंधित थे, लेकिन एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो सका। तहसीलदार तरुण प्रताप ने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और मामले का निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराएं।
इस आयोजन में सहायक चकबंदी अधिकारी राकेश कुमार सिंह, राजस्व निरीक्षक अशोक दूबे, कृष्ण चंद्र मिश्र, संजीव उपाध्याय आदि मौजूद रहे। यह आयोजन किसानों और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए आयोजित किया गया था।
What's Your Reaction?