एल्विश यादव पर कसा नोएडा पुलिस का शिकंजा, सांप के जहर से नशा करवाने के मामले में कुबूला जुर्म

एल्विश यादव पर कसा नोएडा पुलिस का शिकंजा, सांप के जहर से नशा करवाने के मामले में कुबूला जुर्म

डेली न्यूज़ | Mirror

नोएडा | सोमवार, 18 मार्च 2024 

सोशल मीडिया स्टार एल्विस यादव पर सांपों के जहर को बड़े पार्टियों, रेव पार्टियों इत्यादि में सप्लाई करने का आरोप पिछले वर्ष नवंबर में लगा था। नोएडा के एक पार्टी हाउस से फोरेंसिक टीम को इसके सुबूत भी मिले थे परंतु गिरफ्तारी नही हुई थी। अब गिरफ्तारी के बाद एल्विस ने खुद पुलिस के सामने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है और उसने बताया की नोएडा रेव पार्टी के अन्य आरोपियों से उसकी मुलाकात पहले भी कई पार्टियों में हो चुकी है। 

आपको बता दें की नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एल्विस को गिरफ्तार किया था, उसपर दुर्लभ प्रजाति के सांपों के जहर की खरीद-फरोख्त का आरोप था। एल्विस पर NDPS एक्ट के धारा 29 के तहत केस दर्ज किया गया है जोकि किसी ड्रग्स के तस्करी से संबंधित है और इस एक्ट में जमानत मिलना बहुत दुर्लभ होता है। उसके अलावा 6 अन्य लोगों पर भी वाइल्ड लाइफ एक्ट और IPC के धारा 129a के तहत मुकदमा दर्ज कर 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।