BREAKING: फिर बज गया चुनावी बिगुल, जम्मू-कश्मीर में 3 जबकि हरियाणा में 1 फेज में होगा चुनाव| जानें चुनाव और नतीजों की तारीख
Daily News Mirror
नई दिल्ली| 16 अगस्त 2024| शक्ति तिवारी
चुनाव आयोग ने सोमवार को जम्मू कश्मीर और हरियाणा में चुनाव की घोषणा कर दी है। जम्मू कश्मीर में 2014 के बाद 10 साल बाद चुनाव होने जा रहा है। वहां 2018 में विधानसभा भंग कर दी गई थी। अब अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार चुनाव होने जा रहा है जिसके नतीजों पर दुनिया भर की नजरें टिकी होंगी।
दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू कश्मीर में चुनाव आयोग को 30 सितंबर 2024 तक चुनाव करवाने का आदेश दिया था। इस बार जम्मू में 6 जबकि कश्मीर में 1 विधानसभा सीट बढ़ाई गई है। जम्मू कश्मीर में 18, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को 3 चरणों में चुनाव संपन्न कराया जायेगा, जबकि नतीजे 4 अक्टूबर को घोषित किए जायेंगे।
वहीं हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों के लिए भी चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है। हरियाणा की सभी 90 सीटों पर एक फेज में चुनाव 1 अक्टूबर को होगा और नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।
What's Your Reaction?