ड्रमंडगंज प्रसिद्ध कथावाचक पंडित हरिशंकर द्विवेदी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

 0
ड्रमंडगंज प्रसिद्ध कथावाचक पंडित हरिशंकर द्विवेदी का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
फोटो प्रसिद्ध कथावाचक पंडित हरिशंकर द्विवेदी

Daily News Mirror

मिर्जापुर ड्रमंडगज| 3 नवंबर 2024|दिलीप दुबे 

ड्रमंडगंज भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित हरिशंकर द्विवेदी 'अनुरागी' का बीते एक नवंबर को वाराणसी स्थित एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। वे 80 वर्ष के थे।पंडित हरिशंकर द्विवेदी श्रीराम कथा के मर्मज्ञ थे और आकाशवाणी के भी कथावाचक रहे। उनकी कथाओं ने लोगों को आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों की ओर प्रेरित किया। उनके निधन पर क्षेत्रीय लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव के पूर्व प्रधान शिव प्रसाद गुप्ता, आदित्य तिवारी, ग्राम प्रधान देवहट कौशलेंद्र गुप्ता, अंजनी सोनी, पिंटू केशरी आदि ने क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताते हुए शोक जताया है।उन्होंने कहा कि पंडित हरिशंकर द्विवेदी के निधन से क्षेत्र की सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों में एक शून्य पैदा हो गया है। उनकी स्मृति को हमेशा याद रखा जाएगा।

पंडित हरिशंकर द्विवेदी के परिवार को इस दुख की घड़ी में संवेदना और सहानुभूति प्रकट की जाती है। उनकी आत्मा को शांति और मोक्ष प्राप्त हो। क्षेत्र के लोगों ने पंडित हरिशंकर द्विवेदी के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी कथाएं हमेशा लोगों को प्रेरित करती रहेंगी। उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए हमें उनके आदर्शों पर चलना होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow