विंध्याचल: DM प्रियंका निरंजन ने नवरात्रि मेले के चौथे और पांचवें दिन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश

निरीक्षण के दौरान छोटी बच्ची को माता की चुनरी ओढ़ाकर लिया कन्या आशीर्वाद

 0
विंध्याचल: DM प्रियंका निरंजन ने नवरात्रि मेले के चौथे और पांचवें दिन व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर दिए जरूरी निर्देश
कन्या को चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लेते हुए डीएम मिर्जापुर

डेली न्यूज़ | mirror

विंध्याचल | शनिवार, 13 अप्रैल 2024 | राजकली देवी

मां विन्ध्यवासिनी देवी के धाम विन्ध्याचल में चल रहे नवरात्रि मेले में दिन प्रतिदिन दर्शनार्थियो की बढ़ती भीड़ को देखते हुये उन्हे सुचारू ढंग से मां का दर्शन हो सके इसके लिये जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन मेला के चौथे दिन देर रात्रि में एवं पंचमी के दिन के समय में पूरे मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को चुस्त-दुरूस्त मेला ड्यूटी निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि अधिकारी व पुलिसकर्मी इस बात का विशेष ध्यान रखे कि दर्शनार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न उठानी पड़े। चतुर्थी के दिन जिलाधिकारी ने गंगा नदी के किनारे विन्ध्याचल के सभी घाटो पर भ्रमण कर निरीक्षण किया इस दौरान उन्होने कोतवाली मार्ग पर साफ सफाई कराने के लिये सफाई कर्मियो की संख्या बढ़ाने का निर्देश अधिशाासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। तत्पश्चात रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर रूके हुये यात्रियों के लिये पेयजल, टिकट काउंटर, शौचालय आदि की जानकारी लेते हुये निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा विन्ध्य विद्यापीठ बालिका इण्टर कालेज में बनाये गये रैन बसेरा में पहुंचकर रूके हुये यात्रियों से व्यवस्थाओं के बारे में वार्ता कर जानकारी ली तथा वहां पर भी शौचालय, पेयजल व सस्ते दर पर लगाये गये जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा पूड़ी सब्जी के स्टाल को भी देखा। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने देर रात्रि में ही मोतिया तालाब, गेरूआ तालाब व अष्टभुजा पहाड़ी पर बने रैन बसेरा पर भी जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गेरूआ तालाब के किनारे जाने वाले रास्ते त्रिकोण मार्ग की तरफ और लाइट बढ़ाने का निर्देश दिया।

 आज नवरात्र के पंचमी के दिन भी जिलाधिकारी ने दोपहर में निकलकर मां विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर, कॉरिडोर परिसर, अष्टभुजा पहाड़ी के ऊपर एवं नीचे की तरफ भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान अष्टभुजा मन्दिर पर एक छोटी सी कन्या को देख जिलाधिकारी ने उसे चुनरी ओढ़ाकर आशीर्वाद लिया। लाइन में लगे यात्रियों से उनके होम जनपद तथा यहां की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी प्राप्त की तथा सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि काफी दूर तक लाइन लगी है मन्दिर में यात्रियों को जल्दी-जल्दी दर्शन कर बाहर निकाला जाए ताकि सभी को दर्शन मिल सकें और काफी देर लाइन में न खड़ा होना पड़े। उन्होने अष्टभुजा के ऊपर प्याऊ का निरीक्षण कर प्याऊ पर खड़े कर्मियो को शुद्ध व ठण्डा पेयजल रखने का निर्देश दिया। उन्होने जिला पंचायत विभाग के इंजीनियर को निर्देशित किया कि त्रिकोण मार्ग पर गेरूआ तालाब के आगे हेलीपैड के आस पास और लाइट बढ़ाया जाए ताकि त्रिकोण जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। उन्होने कल रविवार के अवकाश के दिन भीड़ होने की सम्भावना के दृष्टिगत तीनो मन्दिरों में चुस्त दुरूस्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, सेक्टर मजिस्ट्रेट/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, जिला क्वार्डिनेटर स्वच्छ भारत मिशन विनोद श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow