उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी अग्निकांड स्थल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
Daily News Mirror
झांसी| 16 नवंबर 2024| शक्ति तिवारी
झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मृतक बच्चों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये देने का ऐलान किया गया है इसके अलावा, घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने घटनास्थल का दौरा किया और पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि घटना की त्रिस्तरीय जांच के निर्देश दे दिए गए हैं और आयुक्त झांसी तथा उपमहानिरीक्षक झांसी द्वारा 24 घंटे में जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।
इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है प्रधानमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारजनों को 2-2 लाख रुपए देने का ऐलान किया है।यह घटना झांसी के लिए एक बड़ा झटका है, लेकिन सरकार की ओर से त्वरित कार्रवाई और आर्थिक सहायता की घोषणा से पीड़ित परिवारों को कुछ राहत मिलेगी।
What's Your Reaction?