भागवत प्रवक्ता राघव जी महाराज ने संगीतमय भागवत कथा में दिया आध्यात्मिक संदेश
Daily News Mirror
प्रयागराज| 8 नवंबर 2024|दुर्गा प्रसाद मिश्र
खीरी, भागवत प्रवक्ता राघव जी महाराज ने महाकालेश्वर धाम दत्ता का पूरा खूंटा में संगीतमय भागवत कथा के तीसरे दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान की कृपा से मानव जीवन प्राप्त हुआ है, इसे आध्यात्म में लगाएं।
उन्होंने कहा कि भक्त की आराधना और भक्ति अगर अडिग और भगवान की प्रति सच्ची है तो भगवान को स्वयं भक्त की रक्षा हेतु धरती पर आना होता है। उन्होंने कहा कि आप कोई भी कार्य अगर प्रभु के ऊपर निर्भर कर देते हैं वह कार्य निश्चित रूप से सफल हो जाएगा।
राघव जी महाराज ने कहा कि मनुष्य का यह मानव जीवन कई जन्मों के पुण्यों के बाद प्राप्त होता है, अतः इस मनुष्य जीवन को व्यर्थ न जाने दें बल्कि भगवान की आराधना, परोपकार, एवं अन्य सामाजिक कार्यों में लगाए जिससे कि यह मानव जीवन धन्य हो सके।उन्होंने श्रद्धालुओं को सत्संग व शास्त्रों में बताएं आदर्श का श्रवण करने का आहृवाहन किया और कहा कि सत्संग में वह शक्ति है जो व्यक्ति के जीवन को बदल देती है। उन्होंने कहा कि मानव को अपने जीवन में क्रोध, लोभ, मोह, हिंसा संग्रह आदि का त्यागकर विवेक के साथ श्रेष्ठ कर्मों को करना चाहिए।
कथा के दौरान भगवान विष्णु के सभी अवतार, समुद्र मंथन की कथा, भक्त प्रहलाद की कथा, ध्रुव चरित्र, अजमिल और प्रहलाद चरित्र, नवधा भक्ति की कथा का रसपान उपस्थित श्रोताओं को कराया गया।
What's Your Reaction?