जिला मंत्री राजेश तिवारी ने किया आह्वान, घर आए अतिथि का करें सच्चे मन से सम्मान
Daily News Mirror
प्रयागराज| 15 अक्टूबर 2024| 9:45 PM| दुर्गा प्रसाद मिश्रा
एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कहा है कि किसी अतिथि का सच्चे मन एवं पवित्र हृदय से आदर सत्कार करना ही संसार में सबसे बड़ा पुण्य कमाना है। उन्होंने यह बात बीटल एण्ड टी स्टॉल प्रोपराइटर रमाकान्त गुप्ता से उनकी शॉप पर मुलाकात के दौरान कही।
जिला मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि घर आए अतिथि का सम्मान करना हमारी संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि ना जाने किस रूप में भगवान मिल जाए, इसलिए हर अतिथि का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने रमाकान्त गुप्ता की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे बहुत ही ईमानदार और सत्यप्रिय व्यक्ति हैं और उनकी चाय और पान की शॉप में उत्तम क्वालिटी की सामग्री मिलती है।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी और भूतपूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा और पं० शेषमणि शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि रमाकान्त गुप्ता में इन्सानियत और मानवता कूट कूट कर भरी है और उनकी चाय का स्वाद कभी भूल नहीं पाऊंगा।
इस मार्मिक साहित्यिक और आध्यात्मिक वार्ता के दौरान शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल और राजकुमार सहित आसपास के कई लोग मौजूद रहे।
जिला मंत्री राजेश तिवारी का यह आह्वान लोगों को अपनी संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूक करने में मदद करेगा और लोगों को घर आए अतिथि का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगा।
What's Your Reaction?