Uttar Pradesh News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुआ मुस्लिम धर्मगुरु, फतवा जारी
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के कारण मुस्लिम धर्मगुरु के खिलाफ फतवा जारी
डेली न्यूज मिरर
अयोध्या धाम (29 जनवरी 2024)
रिपोर्ट: ब्रजेश दुबे
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के कारण मुस्लिम धर्मगुरु के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। उन्हें धमकियां दी जा रही है।
दरअसल, बीते दिनों रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के मुख्य डॉक्टर इमाम अहमद उमर इलियासी अयोध्या धाम पहुंचे। इस दिव्य एवं पवित्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद इलियासी के खिलाफ फतवा जारी कर दिया गया है। मीडिया को उन्होंने बताया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है और उनके परिवार के खिलाफ भी अपशब्द कहे जा रहे हैं। डॉक्टर इमाम ने बताया कि मैंने अयोध्या से पैगाम दिया कि हमारे पूजा करने के तरीके अलग हो सकते है। हमारे धर्म अलग हो सकते हैं, लेकिन हम सब भारत में रहते हैं और हम सब भारतीय हैं । हम सबको मिलकर देश को मजबूत करना है।
आगे कहा कि पैगाम वायरल होते ही मुझे धमकियां मिलने लगी और बीते रविवार शाम को मेरे खिलाफ फतवा जारी किया गया। डॉक्टर इलियासी ने बताया कि धमकियों के लिए आई कॉल में से मैंने कुछ को रिकॉर्ड भी कर लिया है । उन्होंने कहा कि मैने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो लोग देश को प्यार करते हैं वो लोग मुझे भी प्यार करते हैं और मेरा समर्थन भी करते हैं। अगर कुछ लोग मुझसे केवल इस वजह से नफरत करते हैं कि मैने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लिया तो ऐसे लोगों को पाकितान चले जाना चाहिए। मैने कोई जुर्म नहीं किया है मैं ना तो माफी मांगूंगा और न ही इस्तीफा दूंगा। धमकी देने वाले को जो भी करना है वह कर ले। डॉक्टर इलियासी ने आगे बताया कि चीफ इमाम होने के नाते राम मंदिर ट्रस्ट से मुझे न्योता मिला था।
आगे कहा कि निमंत्रण मिलने के बाद इस पर दो दिनों तक विचार किया क्योंकि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा फैसला था । आखिर में आपसी सौहार्द, देश के लिए और राष्ट्रहित में मैने अयोध्या जाने का फैसला लिया। वहां मेरा गर्मजोशी से स्वागत हुआ। साधु- संतों ने मेरा खूब सम्मान किया। इसके बाद मैने वहां मोहब्बत का पैगाम दिया ।।
What's Your Reaction?