इंडिया vs इंग्लैंड 1st टेस्ट: पहले दिन की हाइलाइट्स

भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया अपना दमखम

 0
इंडिया vs इंग्लैंड 1st टेस्ट: पहले दिन की हाइलाइट्स

अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई इंग्लैंड की टीम। पहले विकेट की साझेदारी में 55 रन तेजी से जोड़ने के बाद 2 विकेट गिरते ही बाकी के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। अंग्रेज कप्तान स्टोक्स ने अकेले भारतीय स्पिनरों के कहर का सामना करते हुए 70 रनों की एक अच्छी पारी खेली जिसके कारण अंग्रेज टीम एक सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल हो सकी और उनकी पारी 246 रनों पर सिमटी।

भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों ने भी खूब दम दिखाया और मात्र 23 ओवरों के खेल में 109-1 रन तेजी से बनाकर विपक्षी टीम को बैकफुट पर ला दिया है। पहले विकेट के 80 रन मात्र 12.2 ओवर में जोड़ने के बाद कप्तान रोहित शर्मा आउट हो गए परंतु यशस्वी जायसवाल ने शानदार बैटिंग करते हुए अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी और भारत को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर कर दिया है।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड: 

इंग्लैंड 1st इनिंग: 246-10(64.3 ओवर), स्टोक्स 70, बेयरस्टो 37, डकेट 35। जडेजा - अश्विन 3-3, बुमराह - अक्षर 2-2 विकेट।

इंडिया 1st इनिंग: 109-1(23 ओवर), यशस्वी 76 नाबाद, रोहित 24, गिल 14 नाबाद। लीच 1 विकेट।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow