चुनार: रंगारंग कार्यक्रम के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन
डेली न्यूज़ मिरर
मिर्जापुर | वृहस्पतिवार, 21 मार्च 2024 | अजय कुमार पाल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का समापन समारोह आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवम् दीप प्रज्ज्वलन से किया गया। इसके साथ ही स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वन्दना, स्वागत गीत एवम् लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि डॉ भारतेंदु द्विवेदी व विशिष्ट अतिथि सविता द्विवेदी का पुष्प गुच्छ, स्मृति चिन्ह एवम अंग वस्त्रम देकर स्वागत किया गया। प्राचार्य डॉ. पी. एन. डोंगरे ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में स्वयं सेवकों को सात दिवसीय शिविर के अनुभवों एवम् ज्ञान को जीवन में निरंतर प्रयोग के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि डॉ भारतेंदु द्विवेदी ने कहा कि उत्कृष्ट व्यक्तित्व निर्माण में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर की महत्वपूर्ण भूमिका है। यह उत्साह, उमंग एवम् स्फूर्ति के साथ सेवा भाव को विकसित करता है। उक्त कार्यक्रम में मीराबाई टोली ने भ्रष्टाचार पर नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें स्लोगन 'युवाओं की है यही पुकार, खत्म करेंगे भ्रष्टाचार, युवा है अब तैयार, खत्म करना है भ्रष्टाचार' दिया। टोली द्वारा : एन.एस.एस. का भूत अंधविश्वास का उन्मूलन, टोली 6 द्वारा योग एवम प्राणायाम पर नाटक प्रस्तुत किया। स्वयं सेवकों द्वारा लोक गीत, लोक नृत्य, भाषण का प्रस्तुतिकरण किया गया।
उक्त सात दिवासीय विशेष शिविर में विभिन्न दिवसों में आयोजित निबंध, पोस्टर, मेंहदी, प्रश्नोत्तरी, रंगोली एवम् नाटक प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवम सांत्वना स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं एवम विशेष योगदान के लिए सांभवी द्विवेदी, जागृति मिश्रा, मधु कुमारी, प्रियांशी पांडे, आकाश गिरी, प्रियांशु को पुरुस्कृत किया गया। सात दिवसीय शिविर में उत्कृष्ट स्वयं सेवक पवन कुमार एवम स्वयं सेविका साहिबा बानो रहे। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह तथा कुसुमलता ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ कुसुमलता ने किया। उक्त कार्यक्रम में डॉ राम निहोर, डॉ माधवी शुक्ला, डॉ सूबेदार यादव, डॉ मनोज प्रजापति, डॉ अवधेश, डॉ अरुणेश, डॉ रजनीश, डॉ चन्दन साहू, डॉ संकटा सोनकर, डॉ, राजेंद्र कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार, डॉ सतेंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ नलिनी सिंह, डॉ वकार रजा, डॉ रीता मिश्रा, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ शिखा तिवारी, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ अदिती सिंह, डॉ लता, डॉ शिव कुमार, समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, धर्मचंद्र, कमलेश शुक्ला, धर्मेन्द्र प्रधान, पारस, कुर्बान,संतोष एवम बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?