मिर्जापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ, जिलाधिकारी ने की सफाई अभियान की शुरुआत
जिलाधिकारी ने झाड़ू लगाकर लोगों को दिया संदेश
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 25 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
मिर्जापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने लोगों से अपील की कि स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, यह सिर्फ किसी सरकारी विभाग का कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति में स्वच्छता को हमेशा प्राथमिकता दी गई है और सभी से आग्रह किया कि वे अपने गांव, घर, देश और समाज को स्वच्छ रखने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार ने भी लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के माध्यम से हम अपने समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। इस सफाई अभियान में जिलाधिकारी कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए।
What's Your Reaction?