हलिया में लकड़बग्घे के हमले से मां-बेटे बुरी तरह घायल, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर बचाई जान
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 18 अक्टूबर 2024| आशीष तिवारी
हलिया वन रेंज के पौड़ी रामपुर गांव में बीते गुरुवार की रात एक भयावह घटना घटी। एक हिंसक लकड़बग्घे ने घर में सो रहे 11 वर्षीय बालक नवी मोहम्मद पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। जब बालक की मां जैबुन निशा अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ी, तो लकड़बग्घे ने उन पर भी जानलेवा हमला कर दिया।
ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से लकड़बग्घे पर हमला कर मां-बेटे को बचाया। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय वनक्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल करने में जुट गए। इस घटना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है और लोगों ने वन विभाग से लकड़बग्घे को पकड़ने की मांग की है। वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों ने बताया कि लकड़बग्घा लगभग 10 बजे रात को घर में घुस आया और बालक पर हमला कर दिया। बालक की चीख-पुकार सुनकर मां जैबुन निशा दौड़ीं और लकड़बग्घे से भिड़ गईं। लकड़बग्घे ने मां-बेटे दोनों को घायल कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि लकड़बग्घा बहुत हिंसक था और उसे पकड़ना मुश्किल था। लेकिन ग्रामीणों ने मिलकर लकड़बग्घे को खदेड़ दिया और मां-बेटे को बचाया।
वन विभाग ने घटना की जांच शुरू कर दी है और लकड़बग्घे को पकड़ने के लिए टीम गठित की है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि लकड़बग्घे को पकड़ने के बाद उसे वन्यजीव अभयारण्य में छोड़ दिया जाएगा।
What's Your Reaction?