संतोष कुमार सुमन बने बिहार के सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री, कहा- रोजगार के हैं अपार संभावनाएं
कुर्सी संभालने के बाद संतोष सुमन बोले - संभावनाओं का विकास कर नए अवसर तलाशेंगे
डेली मिरर
पटना, 7 फरवरी 2024
बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अब मंत्री विस्तार का कार्य जारी है। इसी कड़ी में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को बिहार सरकार में सूचना एवं प्रावैधिकी मंत्री बनाया गया है।
संतोष कुमार सुमन ने पदभार संभालने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस विभाग में अपार संभावनाएं हैं। संभावनाओं का विकास कर रोजगार के नए अवसर तलाशेंगे और रोजगार सृजन करेंगे।
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी के बेटे एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता संतोष कुमार सुमन को आईटी विभाग एवं एससी एसटी कल्याण विभाग का मंत्री बनाया गया है। जिस कारण से जीतन राम मांझी नाराज भी दिख रहे हैं। हालाकि संतोष सुमन ने कहा कि सभी विभागों का अपना महत्व है और एनडीए में सबकुछ ठीक है।।
What's Your Reaction?