नवरात्रि और विजयादशमी पर हलिया में शांति व्यवस्था के लिए पीस कमेटी की बैठक
पढ़ें प्रशासन द्वारा दिए गए जरूरी निर्देश
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 28 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
नवरात्रि और विजयादशमी के अवसर पर हलिया में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीस कमेटी की बैठक हुई। एस.आई. परमात्मा यादव की अध्यक्षता में बैठक में दुर्गा पूजा और विसर्जन के दौरान सुरक्षा और शांति के लिए कई निर्देश दिए गए।
बैठक में नव दुर्गा पूजा समिति और अन्य संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
बैठक में निम्नलिखित निर्देश दिए गए:
- मूर्ति की देखभाल करना
- विसर्जन के समय अश्लील या भड़काऊ गाने न बजाना
- डीजे पर कोई न बैठें
- विसर्जन के बाद डीजे न बजे
- विसर्जन के बाद पांडाल के पास भोजपुरी गानों पर नाच न करना
- पांडाल के पास पानी और बालू की व्यवस्था करना
- मार्ग अवरूद्ध न होने देना
इस बैठक का उद्देश्य नवरात्रि और विजयादशमी के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखना है।
What's Your Reaction?