मिर्जापुर में बौद्धाचार्य व महिला उपासिका शिविर का आयोजन, समता सैनिक दल प्रशिक्षण शिविर भी होगा

 0
मिर्जापुर में बौद्धाचार्य व महिला उपासिका शिविर का आयोजन, समता सैनिक दल प्रशिक्षण शिविर भी होगा

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 01 अक्टूबर 2024| 10:15 PM| अजय कुमार पाल

अहरौरा क्षेत्र के त्रयस्त्रिश पर्वत के निकट भण्डारीदेवी पहाड़ी पर 5 से 14 अक्टूबर तक दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया और भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में दस दिवसीय बौद्धाचार्य व महिला उपासिका शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस आयोजन में देशभर के विद्वान और बौद्ध धर्म के अनुयायी भाग लेंगे। शिविर के दौरान बौद्ध धर्म के सिद्धांतों, ध्यान और करुणा के महत्व पर चर्चा होगी। इसके अलावा, 12 और 13 अक्टूबर को समता सैनिक दल प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें समता और सामाजिक न्याय के विचारों पर चर्चा होगी।

14 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे धम्म महासम्मेलन होगा, जिसे बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर के पौत्र डॉ भीमराव यशवंत राव अम्बेडकर संबोधित करेंगे। इस आयोजन के संरक्षक भंते विनयदत्त, राष्ट्रीय सचिव भिक्खु संघ, बी एस आई और विहाराधिपति प्रज्ञा बुद्ध विहार करहट चुनार मिर्जापुर हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow