मिर्जापुर: ड्रमंडगंज में वन विभाग की लापरवाही पर लगाम, पेड़ कटान की जांच शुरू
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 23 सितंबर 2024| आशीष तिवारी
मिर्जापुर के ड्रमंडगंज वनरेंज के बबुरा रघुनाथ सिंह वनक्षेत्र में सैकड़ों पेड़ों के कटान की खबर के बाद वन विभाग हरकत में आया। उपप्रभागीय वनाधिकारी शेख मुअज्जम ने मौके पर जांच की और रेंजर व वनकर्मियों को फटकार लगाई।
वन कटान में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए। वनदरोगा अभिषेक सिंह ने बताया कि कोदवारी जंगल में काटे गए पेड़ों की लकड़ी जब्त कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
वन विभाग की लापरवाही के कारण महीनों से हरे भरे पेड़ों का कटान करवाए जाने से जंगल में लगे हरे भरे पेड़ों का अस्तित्व मिटने लगा था। खबर प्रकाशित होने के बाद वनविभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की नींद खुली और वे कार्रवाई में जुट गए हैं। इस मामले में वन विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और वन कटान में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?