मोदी सरकार ने RSS पर लगे 58 साल पुराने प्रतिबंध को हटाया, अब सरकारी कर्मचारी भी कार्यक्रमों में ले सकेंगे भाग
Daily News Mirror
नई दिल्ली| 22 जुलाई 2024| अभिषेक कुमार
58 साल पहले 1966 में सरकारी कर्मचारियों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में हिस्सा लेने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। इस असंवैधानिक आदेश को केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है। और कहा कि ये ये मूल आदेश पहले ही नहीं पारित होना चाहिए था।
केंद्र सरकार के आदेश में कहा गया है, उपर्युक्त निर्देशों की समीक्षा की गई और यह निर्णय लिया गया है कि 30 नवंबर 1966, 25 जुलाई 1970 और 28 अक्टूबर 1980 के संबंधित कार्यालय ज्ञापनों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का उल्लेख हटा दिया जाय।
1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यक्रमों में सरकारी कर्मचारियों के भाग लेने पर प्रतिबंध लगा दिया था। यह आदेश दिल्ली में हुए गौ रक्षा आंदोलन के दौरान हुए हिंसा के बाद आया था, जिसमें बहुत सारे संत और गौ रक्षक मारे गए थे। जिसके बाद इंदिरा सरकार ने ये कहते हुए सरकारी कर्मचारियों को प्रतिबंधित किया कि किसी आंदोलन या राजनीतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने से सरकारी तंत्र पर प्रभाव पड़ेगा।
What's Your Reaction?