ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन: मलबा हटाने में जुटी टीम, यातायात बहाली के प्रयास जारी

ड्रमंडगंज घाटी में भूस्खलन: मलबा हटाने में जुटी टीम, यातायात बहाली के प्रयास जारी
फोटो: मलबा हटाते कर्मचारी

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 18 सितंबर 2024| आशीष तिवारी

ड्रमंडगंज घाटी में मंगलवार को हुए भूस्खलन के बाद एनएचएआई और डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी की टीम मलबा हटाने में जुटी हुई है। भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह मलबा गिर पड़ा था, जिसे हटाने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

बरम बाबा मोड़ के पास विशाल चट्टान गिर पड़ी है, जिसे हटाने के लिए मशीन मंगवाई गई है। डीबीएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि मलबा को बुधवार रात तक साफ कर लिया जाएगा और इसके बाद दोनों लेन से आवागमन शुरू हो जाएगा।

मलबा हटाने के लिए पोकलेन मशीन और जेसीबी मशीन की मदद ली जा रही है। वाहनों के एक लेन से आने जाने दिया जा रहा है, जबकि दूसरी लेन को बंद कर मलबा साफ किया जा रहा है। इस भूस्खलन के कारण यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन टीम के प्रयासों से जल्द ही यातायात बहाल होने की उम्मीद है।