UP: IPS जुगल किशोर तिवारी को सरकार ने किया सस्पेंड, नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप

 0
UP: IPS जुगल किशोर तिवारी को सरकार ने किया सस्पेंड, नियमावली का उल्लंघन करने का आरोप
File Photo

Daily News Mirror

लखनऊ | 10 जुलाई 2024| सचिन मिश्रा 

उत्तर प्रदेश सरकार ने आईपीएस जुगल किशोर तिवारी को बर्खास्त कर दिया है। वर्तमान में वह DIG फायर सर्विसेज के पद पर तैनात थे। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर दो साल से ज्यादा छुट्टी पर रहे एक सरकारी ड्राइवर की सुनवाई करते हुए नियमों के खिलाफ जाकर उसे लाभ पहुंचाया है।

दरअसल यूपी के उन्नाव जिले में तैनात फायर विभाग का ड्राइवर बीमारी के कारण कई दिनों तक बिना अनुमति ड्यूटी से गायब रहता था। इस मामले में उन्नाव के तत्कालीन एसपी ने उसे एक साथ दो सजा दी थी। सजा के तौर पर ड्राइवर को 3 साल तक न्यूनतम वेतन और छुट्टी की अवधि में लीव विदाउट पेमेंट दिया गया था। करीब डेढ़ साल पहले इस मामले में ड्राइवर को दंडित किया गया था। जिसके बाद ड्राइवर ने डीआईजी से अपील की थी। जिसपर विचार करते हुए डीआईजी जुगल किशोर ने एक अपराध में दो सजा न देने के सिद्धांत पर ड्राइवर को क्लीन चिट दे दी थी।

आईपीएस जुगल किशोर तिवारी ने इस सस्पेंशन पर कहा कि मैंने नियमतः ये काम किया है। उन्होंने कहा उचित फोरम में मैं अपनी बात रखूंगा। उन्होंने सरकार द्वारा इस सस्पेंशन पर सवाल खड़े किए हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow