नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो लाइन का PM ने किया लोकार्पण

PM नरेंद्र मोदी ने कलकत्ता में किया मेट्रो का उद्घाटन

नदी के नीचे चलने वाली देश की पहली मेट्रो लाइन का PM ने किया लोकार्पण

Daily News Mirror

कलकत्ता | 7 मार्च 2024 | 06:13hr | Anamika Rai

लोकसभा के चुनावों को देखते हुए PM नरेंद्र मोदी ने 6 मार्च को कोलकाता में देश की पहली ऐसी मेट्रो सेवा का उद्घाटन किया जो किसी नदी के नीचेबने सुरंग से गुजरेगा।

ये प्रोजेक्ट कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कोरिडोर का हिस्सा है और इसका अंडर वाटर हिस्सा हुगली नदी के नीचे बनाया गया है, जो कि नदी के नीचे 520 मीटर के सुरंग से गुजरेगी जिसको पार करने में यात्रियों को 45 सेकेंड का समय लगेगा। इस मेट्रो लाइन पर कुल 12 स्टेशन होंगे जो हावड़ा से भी गुजरेगा। यह मेट्रो जमीन से 33 मीटर और हुगली नदी से 13 मीटर नीचे चलेगी और इसकी कुल लंबाई 16.5 KM है और ये हावड़ा को सॉल्ट लेक से जोड़ेगी।।