भदोही के लाल यशस्वी जायसवाल ने किया कमाल | इंग्लैंड के खिलाफ लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, बने मैन ऑफ द सीरीज
यशस्वी जायसवाल भदोही में सुरियावां के रहने वाले हैं।
Daily News Mirror
मोहाली | शनिवार, 9 मार्च 2024 | 2:30pm | Shakti
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आखिरी मैच मोहाली में खेला गया जिसमें भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रनों से मात दी। भारत ने सीरीज का पहला मैच गवाने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए 4 -1 से सीरीज अपने नाम किया।
पहला मैच हारने के बाद भारत की वापसी में भदोही के माटी के सितारे यशस्वी जायसवाल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने बल्लेबाजी से अंग्रेजो को उनका ही बैजबाल दिखाया। पूरे सीरीज में यशस्वी छाए रहे, उन्होंने 5 मैचों के 9 पारियों में 89 के औसत से कुल 712 रन बनाए जिसमें 2 शानदार दोहरे शतक और 3 अर्धशतक शामिल है। साथ ही उन्होंने 9 पारियों में 26 छक्के लगाए जो की एक विश्व रिकॉर्ड है।
उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज घोषित किया गया। यशस्वी ने अपने क्रिकेट के हुनर से देश दुनिया में भदोही का नाम रोशन किया है जिससे पूरे जिले में खुशी का माहौल है और युवा क्रिकेटर उनको अपना आदर्श मान रहे हैं।
What's Your Reaction?