Mirzapur news: बाइक से गिरकर छात्रा की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 09 दिसम्बर 2024| आशीष तिवारी
मिर्जापुर। 8 दिसंबर को हलिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी 21 वर्षीय निशा पाल नामक छात्रा बाइक से गिरकर हालत गंभीर रूप से घायल हो गई। वह अपने भाई के साथ बरौधा स्थित एक विद्यालय में प्रवेश पत्र लेने जा रही थी। हाई स्पीड ब्रेकर पर बाइक उछलने से वह सड़क पर गिर गई और गंभीर चोट लगने से अचेत हो गई।
मौके पर पहुंचे राहगीरों ने इसकी सूचना एंबुलेंस सेवा डायल 108 पर दी और ईएमटी संतोष भारतीय द्वारा घायल छात्रा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लाया गया। वहां से उसे मंडलीय अस्पताल और फिर ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के चिकित्सक रीना पटेल ने बताया कि घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने भी घायल छात्रा को प्राथमिक उपचार दिया, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं होने के कारण उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
What's Your Reaction?