आग ने किसान की गृहस्थी को बनाया निशाना, सब कुछ जलकर खाक

 0
आग ने किसान की गृहस्थी को बनाया निशाना, सब कुछ जलकर खाक

डेली न्यूज़ मिरर

भदोही | बुधवार, 20 मार्च 2024 | जितेंद्र उपाध्याय

सीतामढी, कोईरौना थाना अंतर्गत बसगोती मवैया गांव में बुधवार दोपहर बाद अचानक लगी आग ने कृषक ओम प्रकाश सिंह की गृहस्थी को सत्यानाश कर दिया। यह भयंकर आग ओम प्रकाश सिंह की मशीन पर कैसे लगी है यह तो स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन भीषण आगजनी में एक कमरा, दो मडहा जिसके अंदर इसी सीजन में पैदावार से प्राप्त 13 कुंतल सरसों के साथ-साथ ₹35000 रुपए नगदी भी जलकर खाक हो गई। आग के रौद्र रूप का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है की वहा रखे दो तखत, मोबाइल फोन एवं अन्य रखे गए समान सहित खेती किसानी से जुड़े हुए सभी सामान धू-धू कर कर जल गए। आग का पता लगने पर ग्राम वासियों ने आसपास मौजूद समरसेबल, हैंडपंप का सहारा लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि जब तक आग ने सारा सामान जला कर खाक नहीं कर दिया तब तक ठंडी नहीं हुई। ओम प्रकाश सिंह क्षेत्र में आधुनिक कृषि के लिए जाने जाते हैं इसी वर्ष के सीजन में उन्होंने 35 कुंतल सरसों उगाई थी, परवल की खेती में भी आज पहले दिन बोहनी करते हुए उन्होंने 35000 रुपए का परवल बेचा था, जो पैसा भी इन्हीं आग की लपटो में जलकर राख हो गया ।परिवार की गाढ़ी कमाई पर लगे इस ग्रहण से पूरा परिवार स्तब्ध है, दुखी हैं। निशांत सिंह ने स्थानीय प्रशासन से ओमप्रकाश सिंह के नुकसान की भरपाई की मांग की है यदि ओम प्रकाश सिंह को शासन प्रशासन से कुछ मदद मिल जाएगी तो उनको सहारा होगा अन्यथा आग ने उनकी पूरी गृहस्थी को ही जलाकर भस्म कर दिया है, गांव वालों ने बताया की इस आग से कोई जन हानि नहीं हुइ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow