BREAKING: मिर्जापुर में औषधि विभाग की छापेमारी, मेडिकल स्टोर्स से नकली दवाएं जब्त
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 15 अक्टूबर 2024| 7:15 PM| आशीष तिवारी
औषधि विभाग ने सोमवार को चुनार थाना क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी की। इस दौरान आशु मेडिकल एजेंसी, चुनार मेडिकल और यथार्थ मेडिकल स्टोर से चार दवाओं के नमूने लिए गए और गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिए गए।
औषधि निरिक्षक कुमार सौमित्र ने बताया कि यह कार्रवाई सीडीएससीओ के एलर्ट नोटिस और जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई है। उन्होंने कहा कि नकली और अधोमानक दवाओं की बिक्री को रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है।
उन्होंने आगे कहा, "प्रयोगशाला से जांच रिपोर्ट आने के बाद औषधि अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर्स में नकली दवाएं बेचने वालों में हड़कंप मच गया है।
यह कार्रवाई औषधि विभाग की नकली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। इससे पहले भी औषधि विभाग ने कई मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी कर नकली दवाएं जब्त की हैं।
What's Your Reaction?