चैत्र नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

चैत्र नवरात्र मेला के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने विन्ध्यवासिनी देवी मन्दिर का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

डेली न्यूज़ | mirror

मिर्जापुर | बुधवार, 3 अप्रैल 2024 | अजय कुमार पाल

मीरजापुर 03 अप्रैल 2024- आगामी चैत्र नवरात्र में दर्शनार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अक्षीक्षक अभिनंदन ने संयुक्त रूप से विंध्यवासिनी मंदिर व कारीडोर का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुरानी विशिष्ठ मार्ग निर्मित मुख्य दरवाजा के पास से की। जिलाधिकारी ने दर्शनार्थियों की मूल सुविधाओं पर जैसे बिजली, पानी, स्थाई बैरिकेटिंग, मुण्डन स्थल, शूज कार्नर, शौचालय, धूप की से बचने के लिए जमीन पर मैट बिछाने, चारों प्रमुख मार्गो पर छाया का प्रबंध इत्यादि विषयों पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कॉरिडोर में आगामी नवरात्र आरंभ होने के पूर्व से ही स्टील की स्थाई बैरीकेटिंग का प्रबंध कर दिया जाएगा। कड़ी धूप और गर्मी से दर्शनार्थियों को राहत दिलाने के लिए मंदिर परिपथ के अलावा चारों प्रमुख मार्गो तथा गंगाघाटों पर भी मैट बिछाया जायेगा। कारीडोर के अंतर्गत बनाए गए कमरों का उपयोग जिला प्रशासन, पुलिस के अंतर्गत नवरात्र सुरक्षा व्यवस्था में काम करने वाले विभागियों को आवंटित किए जायेंगे। जिसमे तमाम आवश्यक विभागियो के अलावा आकस्मिक सेवा उपलब्ध कराए जाने वाले संस्थाओं की भी तैनाती की जायेगी। मंदिर की पश्चिम तथा उत्तर पूर्व दिशा में कॉरिडोर की छत पर बने गलियारों को बैरिकेटिंग कर दर्शन के लिए आने वाले विशिष्ठों व अति विशिष्ठो को बैठने के लिए स्थान तथा भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मुंडन स्थल का प्रबंध किया जायेगा। मंदिर के चारों तरफ बेहतर साफ सफाई के साथ दर्जनों की संख्या में कूड़ादान भी लगाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया। मंदिर के पूर्व में निर्मित प्लाजा में ही ऊपर कंट्रोलरूम तथा नीचे शूज कार्नर बनाया जायेगा। निरीक्षण करने के पश्चात जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया की आगामी नवरात्र में दर्शनार्थियों को सुगमतापूर्वक दर्शन पूजन कराने की संपूर्ण व्यवस्था की जा रही है। बिजली, पानी, साफ सफाई व स्थाईरूप से स्टील की बैरिकेटिंग की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में स्वास्थ्य शिविर के साथ दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर तथा मंदिर तक पहुंचाने के लिए सुलभ मार्ग और सेवादारों का प्रबंध किया जायेगा। विशिष्ठों को दर्शन पूजन कराने के लिए पूर्व की तरह प्रोटोकाल का निर्धारण किया गया है। जिसका पूरा दायित्व नगर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई है।

 पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने बताया की आगामी नवरात्र में सुरक्षा के ठोस प्रबंध किए गए है और मेरा पूरा फोकस इस क्षेत्र में रहेगा। अराजकतत्वों के विरुद्ध कठोर करवाई की जायेगी। वाहन स्टैंडों इत्यादि के माध्यम से अतिरिक्त वसूली करने वालों पर भी कड़ी करवाई की जायेगी। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिवप्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नगर नितेश कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह परियोजना प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका गोवा लाल, एसडीओ व जेई विद्युत विभाग जेई पी डब्लू डी प्रवीण चैहान, मेला जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।