श्रीमद्भागवत कथा का समापन: सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा ने श्रोताओं को किया भावविभोर

ड्रमंडगंज में सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन

 0
श्रीमद्भागवत कथा का समापन: सुदामा चरित्र और परीक्षित मोक्ष की कथा ने श्रोताओं को किया भावविभोर
फोटो: कथावाचक, पंडित निर्मल जी महाराज

Daily News Mirror

मिर्जापुर| 12 अक्टूबर 2024| 12:30 AM| दिलीप दूबे

ड्रमंडगंज - दुर्गा मंदिर में आयोजित सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का समापन गुरुवार को हुआ। कथावाचक पंडित निर्मल कुमार शुक्ल ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र और राजा परीक्षित मोक्ष की कथा सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

सुदामा चरित्र: भगवान कृष्ण की मित्रता और कृपा

कथावाचक पंडित निर्मल जी ने कहा कि भगवान कृष्ण और सुदामा की मित्रता दुर्लभ है। सुदामा की दीन दशा देखकर भगवान की आंखों से आंसुओं की धारा बहने लगी। उन्होंने कहा कि भगवान की कृपा से सब कुछ संभव है।

परीक्षित मोक्ष: श्रीमद्भागवत कथा का प्रभाव

राजा परीक्षित की कथा सुनाते हुए कथावाचक ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

कथा समापन पर श्रोताओं ने व्यक्त किया आभार

कथा के समापन पर श्रोताओं ने पंडित निर्मल जी का आभार व्यक्त किया और भगवान की कृपा से अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का संकल्प लिया।

मौजूद रहे यजमान और अध्यक्ष

इस अवसर पर यजमान राजेंद्र गुप्त, अध्यक्ष सोनू केशरी, लवकुश केशरी, अंकित केशरी, अनूप केशरी सहित कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow