चुनाव बाद सीएम पद से हटाए जाने के दावों पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ

चुनाव बाद सीएम पद से हटाए जाने के दावों पर पहली बार बोले योगी आदित्यनाथ
File Photo

डेली न्यूज़ मिरर

लखनऊ| 28 मई 2024| सचिन कुमार

बीजेपी उत्तर प्रदेश में 80 में से 80 सीटें जितने का दावा कर रही है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विपक्ष का दावा है कि चुनाव बाद बीजेपी उनको मुख्यमंत्री के पद से हटा देगी। इस दावे पर योगी आदित्यनाथ ने पहली बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि, " ये सब विपक्ष का एक प्रोपेगेंडा है। वैसे भी मैं एक योगी हूं और मेरे लिए सत्ता नहीं बल्कि पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों के लिए कार्य करना, जिन मूल्यों और आदर्शो के लिए हम राजनीति और सार्वजनिक जीवन में आए हैं उनके लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। वहीं केजरीवाल जी ने सत्ता के लिए अपने सिद्धांतों की तिलांजलि दी है। जहां सिद्धांतो की बात आयेगी, एक जन्म नहीं बल्कि 100 जन्मों में भी हम उस सत्ता को ठुकराएंगे। राष्ट्र पहले की जो हमारी थ्योरी और पार्टी का सिद्धांत है हम उसपर काम करते रहेंगे। उन मूल्यों को लेकर हम किसी भी हद तक जाकर समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।"