बलिया: ADG-DIG ने आधी रात में छापेमारी कर अवैध वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मियों समेत 17 को किया गिरफ्तार, वसूली रजिस्टर जब्त, थानेदार का आवास सील

बलिया: ADG-DIG ने आधी रात में छापेमारी कर अवैध वसूली करने वाले 3 पुलिसकर्मियों समेत 17 को किया गिरफ्तार, वसूली रजिस्टर जब्त, थानेदार का आवास सील

Daily News Mirror

बलिया| 25 जुलाई 2024| रोशन तिवारी

बृहस्पतिवार के तड़के 3 बजे बलिया-बिहार नरही बार्डर पर उस समय हड़कंप मच गया जब एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ ने अचानक छापेमारी कर दी। इस छापेमारी में 3 पुलिसकर्मियों समेत 17 को गिरफ्तार किया गया है। उच्चाधिकारियों को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बार्डर पर बालू और मवेशी लदे ट्रकों एवम वाहनों से धुआंधार वसूली की जा रही है। उसी सिलसिले में एडीजी वाराणसी ने जिले के बाहर के पुलिस बल और STF के साथ भोर में ही लगभग 3 बजे धावा बोल दिया। मौके पर वसूली करते 3 पुलिसकर्मियों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया जबकि थानाध्यक्ष नरही पन्नेलाल मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में सस्पेंड कर दिया गया।

छापेमारी में मौके से 50 मोबाइल और वसूली की रजिस्टर बरामद की गई। वहीं SO नरही के आवास को सील कर दिया गया है। कोरंटडीह चौकी पर तैनात सभी 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा इस बार्डर पर पुलिस वाले स्थानीय दबंगों के साथ मिलकर पिछले काफी समय से वसूली कर रहे थे।