मिर्जापुर में बड़ी कार्रवाई: विंध्यवासिनी मंदिर में जूता पहनकर जाने पर सहायक विकास अधिकारी निलंबित
Daily News मिरर
मिर्जापुर| 06 अक्टूबर 2024| 8:25 PM| आशीष तिवारी
शारदीय नवरात्र मेला के दौरान सहायक विकास अधिकारी (कृषि) प्रतीक कुमार सिंह को उनके ड्यूटी स्थल को छोड़कर विंध्यवासिनी मंदिर में जूता पहनकर जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की जांच के बाद यह फैसला लिया गया। उपनिदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि सहायक विकास अधिकारी का यह कृत्य अनुशासनहीनता और धार्मिक भावनाओं के अपमान के तहत आता है।
इस निलंबन के साथ ही, अधिकारी के खिलाफ आगे की जांच भी की जाएगी। मंदिर प्रशासन ने भी इस घटना की निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त सुरक्षा व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
What's Your Reaction?