अदवा बांध पर साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से हो रहे कार्यों का अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण कर घटिया सामग्री पर जेई को लगाई फटकार
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 17 अगस्त 2024| आशीष तिवारी
अदवा बांध के मरम्मत कार्य हेतु हेतु करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से हो रहे कार्यों का शनिवार को अधीक्षण अभियंता ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान घटिया सामग्री मिलने पर संबंधित को फटकार लगाई। शनिवार को सिचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ता सिरसी बांध प्रखंड ने अदवा बांध पर हो रहे रैन सूट डैम के ऊपर डिस्प्ले तथा बांध की सिपेज नाली तथा पक्का डबला जिसकी लंबाई 7.8 किलोमीटर है। साढ़े तीन करोड़ रूपए की लागत से चल रहे बांध के जिर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान बांध के ऊपर बनाई जा रही नाली में जगह-जगह दरार एवं घटिया सामग्री का उपयोग देखकर अधीक्षण अभियंता भड़क उठे और संबंधित जेई को फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि घटिया बालू का निर्माण कत्तई नहीं होना चाहिए। अगर घटिया वालू का निर्माण मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर रखी गई बालू को रिजेक्ट करते हुए संबंधित जेई को फटकार लगाई। इसके बाद सुखरा एवं अदवा बांध के जलस्तर का निरीक्षण करते हुए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया।
अधीक्षण अभियन्ता सिरसी बांध प्रखंड मिर्जापुर विजय कुमार ने अदवा बैराज से आने वाले पानी का निरीक्षण किया ।इसके बाद अदवा बांध का अदवा नदी में निकलने के लिये बने गेट, बाध में पानी के जलस्तर का निरीक्षण किया। मौके पर मौजूद अवर अभियन्ता सिद्धार्थ यादव को अगस्त माह के लेवल को दुरुस्त रखने तथा बैराज से आ रहे पानी के हिसाब से ही नदी में पानी छोडने का निर्देश दिया है। कहा की लापरवाही पर संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?