मिर्जापुर में दशहरा पर विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया दम
ग्राम सभा कोलना में लगभग 95 वर्षों से चली आ रही...
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 14 अक्टूबर 2024| 2:52 AM| आशीष तिवारी
मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश - दशहरा के शुभ अवसर पर ग्राम सभा कोलना में लगभग 95 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देशभर के नामी पहलवानों ने भाग लिया और अपनी कुश्ती का जलवा दिखाया।
फाइनल प्रतियोगिता में चीनी पहलवान हाजीपुर और कल्लू पहलवान पियरी वाराणसी के बीच रुपये 6000 की कुश्ती हुई। इस प्रतियोगिता में आए हुए अन्य पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ एक सुंदर साफा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह ने उपस्थित होकर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया। आदर्श नाट्य समिति कोलना की स्थापना 1934 में सम्मानित स्वर्गीय मकसूदन सिंह और सम्मानित स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार सिंह के द्वारा की गई थी, तब से आज तक इस ऐतिहासिक परंपरा को ग्राम सभा के सभी नागरिकों एवं क्षेत्र के सामाजिक व्यक्तियों के सहयोग से दंगल का आयोजन किया जाता है।
इस वर्ष की दूसरे दिन की मंचन में "भयंकर भूल उर्फ कृष्ण-अर्जुन युद्ध" नामक नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसमें पुराने कलाकारों की छवि बहुत अच्छी रही। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में चुनार विधानसभा के विधायक अनुराग सिंह के अलावा आलोक सिंह, रमाकांत सिंह, सरदार पटेल इंटर कॉलेज कोलना के प्रबंधक शैलेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, ग्राम प्रधान भूपेश, दिनेश सिंह, शिवमणि सिंह, चंद्रमणि सिंह और अन्य सैकड़ों सम्मानित व्यक्तियों के साथ-साथ हजारों दर्शक मौजूद रहे। इस प्रतियोगिता के कुशल संचालक फरींद्र श्रीवास्तव रहे।
What's Your Reaction?