मिर्जापुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान: मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
Daily News Mirror
मिर्जापुर| 02 अक्टूबर 2024| 2:15 PM| आशीष तिवारी
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर अष्टभुजा धाम ग्राम सभा अकोढ़ी में स्वच्छता ही सेवा – कचरा मुक्त भारत अभियान का आयोजन किया गया। माननीय मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी जी’ ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई।
कार्यक्रम में प्रधान, सचिव और सफाई कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य और उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री पिछड़ा आयोग उपाध्यक्ष श्री सोहनलाल श्रीमाली, नगर विधायक पंडित श्री रत्नाकर मिश्रा, 96 विधायक श्रीमती रिंकी कोल सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी आईएएस श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी आईएएस श्री विशाल कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पंचायती राज विभाग के कर्मचारी और सफाई कर्मी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारे समाज की आधारशिला है और हमें इसके लिए निरंतर प्रयास करने होंगे। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का आह्वान किया।
इस अभियान के तहत देशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें स्वच्छता के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित की गई।
What's Your Reaction?