केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से जनपद वासियों को मिली बड़ी सौगात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर एफओबी का किया शिलान्यास।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के प्रयासों से जनपद वासियों को मिली बड़ी सौगात, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डेली न्यूज मिरर
मिर्जापुर (23 फरवरी 2024)

रिपोर्ट: अजय कुमार पाल 

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर ऊपरगामी पुल (आरओबी) का शिलान्यास किया। साथ ही, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 13345/13346 वाराणसी सिंगरौली एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बृहस्पतिवार से इस ट्रेन का प्रायोगिक ठहराव नारायणपुर बाजार स्टेशन पर शुरू हो गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद रामसकल, विधायक रिंकी कोल भी उपस्थित रही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आज नारायणपुर बाजार रेलवे स्टेशन पर दो महत्वपूर्ण कार्य का शुभारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि वाराणसी सिंगरौली इंटरसिटी का ठहराव आज से प्रारंभ हो गया है, जिससे यहां के जनमानस को ट्रेन को पकड़ने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के अलावा दूसरे कार्य के तौर पर साढे पांच करोड़ की लागत से 80 मीटर लंबा और 3 मीटर चौड़ा ऊपरगामी सेतु का शिलान्यास हुआ है। इस सेतु के शुरू होने से प्लेटफार्म नंबर 1,2, 3 के बीच यात्रियों को सुगमता पूर्वक आने-जाने में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि दोनों विकास परियोजनाएं जनपद की जनता को सुपुर्द करते हुए मुझे बड़ी प्रसन्नता महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि आगे भी स्टेशन पर नवीनीकरण के कार्य चलते रहेंगे, वर्षों पुरानी बिल्डिंग के ढांचे को समाप्त करके एक नया ढांचा व पूरा स्टेशन परिसर विकसित किया जाएगा और नए ढांचे पर जो कार्य है वह काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है और कुछ ही महीना के अंदर पूरी तरह से एक नया नव्य भव्य स्टेशन नारायणपुर की जनता को मिलेगा। 

   उन्होंने कहा कि यहाँ की जनता की यह वर्षों पुरानी मांग थी, क्योंकि पहले यह अहरौरा स्टेशन रोड हुआ करता था जबकि अहरौरा यहां से 20 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसकी वजह से यात्रियों को कंफ्यूजन की समस्या बनी रहती थी, लेकिन अब यह कंफ्यूजन समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि आप साक्षी हैं वाराणसी सिंगरौली हमारे जनपद में सभी स्टेशनों पर रुकती थी किंतु यहां नहीं रुकती थी। यह भी आप सभी की लंबे समय से मांग थी। मुझे प्रसन्नता है कि इंटरसिटी एक्सप्रेस का नारायणपुर बाजार में ठहराव स्वीकृत हो गया है। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में रेल मंत्रालय ने भी बहुत सारे कार्य जनपद के लिए किए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे देश के हर हिस्से में रेलवे ने अभूतपूर्व वृद्धि की है और इसका लाभ जनपद मिर्जापुर को भी मिला है।

   इस मौके पर जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल, सांसद प्रतिनिधि रेलवे डॉक्टर एसपी पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, सीनियर डीसीएम हिमांशु शुक्ला, प्रमुख नारायनपुर चंद्र प्रकाश सिंह, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल, मनीष पटेल, रवि शंकर, अभिषेक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।।