उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र को लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान, पढ़ें बहन जी ने क्या कहा
2 फरवरी से 12 फरवरी तक चलेगा उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र
डेली न्यूज मिरर
लखनऊ, 3 फरवरी 2024
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो मायावती फिर एकबार राजनीतिक तौर पर काफी सक्रिय नजर आ रहीं हैं। बता दें कि बीते दिनों बहन जी राजनीतिक रूप से कम सक्रिय दिख रही थी जिसके बाद बहुजन समाज पार्टी के राजनीतिक भविष्य पर काफी चर्चा होने लगी थी। लेकिन अब एकबार अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी की जिम्मेदारी सौंपने के बाद राजनीतिक रूप से बहनजी सक्रिय नजर आ रही हैं।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र को लेकर बहन जी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "एक्स" पर ट्वीट करते हुए कहा कि "उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के उद्घाटन पर आज माननीया राज्यपाल का अभिभाषण सरकारी दावों व वादों का मसौदा न होकर यहाँ के लोगों की ज़मीनी हक़ीक़त पर आधारित होता है तो यह बेहतर होता जिससे सरकार पर इसका संभवतः थोड़ा प्रभाव पड़ता।
बजट में सरकार अगर जनहित व जनकल्याण की वास्तविक चिंता करके, उनसे सम्बन्धित कार्यों को सही से लागू करवाती है तो इससे यूपी का पिछड़ापन व यहाँ के लोगों की ग़रीबी एवं बेरोजगारी कुछ तो जरूर दूर होगी, इन मामलों में सरकार अवश्य ध्यान दें।"
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र की शुरुआत 2 फरवरी से हो गई है। यह सत्र 12 फरवरी तक चलेगा।।
What's Your Reaction?