25 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ , पढ़ें पूरी रिपोर्ट

25वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के उद्घाटन के अवसर कर कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

25 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ भव्य शुभारंभ , पढ़ें पूरी रिपोर्ट
कार्यक्रम स्थल

डेली न्यूज मिरर

मिर्जापुर, 9 फरवरी 2024

रिपोर्ट: अजय कुमार पाल 

चुनार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में 25वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे, मुख्य अतिथि प्रो. रामनरेश शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. आर. के. सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।  प्रस्तुत अवसर पर रोवर्स / रेंजर्स, एनएसएस एवं एनसीसी तथा वार्षिक क्रीडा में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च-पास्ट करके महाविद्यालय के प्राचार्य एवं मुख्य अतिथि को सलामी दी गई । जिसका नेतृत्व रोवर्स प्रभारी डॉ प्रभात कुमार सिंह, एनसीसी प्रभारी डॉ शेफलिका राय, एनएसएस प्रभारी डॉ दीपक कुमार सिंह एवं रेंजर्स प्रभारी डॉ शिखा तिवारी ने किया।

जिसके बाद छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे द्वारा किया गया। अन्य अतिथियों मेजर कृपा शंकर सिंह व वरिष्ठ प्राध्यापकों का स्वागत क्रीड़ा प्रभारी डॉ अरविंद कुमार, डॉ चंदन साहू, डॉ सूबेदार यादव, डॉ. देव कुमार, डॉ. राजेश कुमार दुबे, डॉ. मनोज कुमार प्रजापति, डॉ. नलिनी सिंह, एवं डॉ. शेफालिका राय द्वारा बैज-अलंकरण एवं स्पोर्ट्स कैप देकर किया गया । इसी क्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक गणों का स्वागत बैज-अलंकरण एवं स्पोर्ट्स कैप देकर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा की “खेल आपके निर्णय क्षमता को बढ़ाता है, इससे आपका आत्मसम्मान एवं आत्म बल बढ़ता है”। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे ने खेल में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह की शुरुआत मशाल दौड़ एवं समस्त छात्र छात्राओं को खेल भावना के प्रति शपथ ग्रहण के साथ हुई । हर्षिता दुबे एवं शालू पटेल ने प्रेरक गीत द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह-वर्धन किया।  महाविद्यालय की एमएससी-बॉटनी की छात्रा प्रिया सिंह ने मार्शल आर्ट्स का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। आज के वार्षिक क्रीडा कार्यक्रम की शुरुआत 100 मीटर की छात्रा वर्ग की दौड़ के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप नारायण एवं डॉ. रीता मिश्रा ने तथा धन्यवाद् ज्ञापन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार ने किया। लंबी कूद छात्रा-वर्ग की प्रतिस्पर्धा में नीशू सिंह ( एम् ए तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, काजल ( बी. ए. पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान एवं ज्योति पाल ( एम्. ए. पंचम सेमेस्टर) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला-प्रक्षेप छात्र-वर्ग की प्रतिस्पर्धा में मनीष यादव (बी. ए. तृतीय सेमेस्टर) ने प्रथम स्थान, नीतीश यादव (बी. ए. पंचम सेमेस्टर) ने द्वितीय स्थान एवं रामचरण (बी. ए. तृतीय सेमेस्टर)ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साथ ही उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक - प्रो. अशर्फीलाल, डॉ राम निहोर, प्रो. माधवी शुक्ला, डॉ चन्दन शाहू, डॉ. कुसुमलता, डॉ सूबेदार यादव, डॉ देव कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ रजनीश, डॉ राजेश कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ मनोज कुमार प्रजापति, डॉ दीप नारायण, डॉ अरुणेश कुमार, डॉ. मो. वक़ार रज़ा, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ राजेंद्र कुमार, डॉ शेफालिका राय, डॉ राजेश कुमार दूबे, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ नलिनी सिंह, डॉ गुरु प्रसाद सिंह, डॉ अदिति सिंह, डॉ दीपक सिंह, डॉ रीता मिश्रा, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ शिखा तिवारी, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ. शिव कुमार, डॉ लता एवं कर्मचारी वर्ग- कमलेश शुक्ला, श्री धर्मेन्द्र, श्री धर्मचंद्र, श्री पारस, संतोष, कुर्बान, एवं जय प्रकाश आदि नें प्रतियोगिता में बहुमूल्य योगदान दिया। इस अवसर पर समाचार मीडिया के पत्रकार सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राओं नें खेल में प्रतिभाग किया एवं खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।