लोकसभा चुनाव 2024: महिला उम्मीदवार ने राशन कार्ड पर मुफ्त में ब्रांडेड शराब और बीयर का किया चुनावी वादा
डेली न्यूज़ | mirror
महाराष्ट्र | 1 अप्रैल 2024
लोकसभा चुनाव की तैयारियां अपने चरम पर है, सभी पार्टियां और उम्मीदवार अपनी अपनी रणनीति साधने में लगे हुए हैं, उसी क्रम में महाराष्ट्र के चंद्रपुर लोकसभा सीट से ABMP पार्टी की महिला उम्मीदवार वनिता राउत ने अपने घोषणा पत्र में वहां की जनता से वादा किया है, कि अगर वो चुनाव जीतती हैं तो गांव गांव बीयर बार खुलवाएंगी और सांसद फंड से गरीबों को मुफ्त में ब्रांडेड शराब और बीयर भी दिया जाएगा। चुनाव प्रचार के दौरान शराब बांटना ये तो हम सब ने कई बार सुना है परंतु इस तरह का कोई चुनावी वादा अपने आप में अलग है। आपको बता दें की वनिता राउत ने लोकसभा 20219 के चुनाव में भी मैदान में उतरी थी और उनका ये चुनावी वादा तब भी था, परंतु उस चुनाव में उनकी जमानत जब्त हो गई थी। इस तरह से इस बार भी वे अपने वादे पर अटल हैं और उनका चुनाव निशान 'पेन का निब' है।
इस प्रकार के चुनावी वादे पर मीडिया को बताते हुए उन्होंने कहा की गरीब आदमी सस्ती/देशी शराब पीकर यहां-वहां गिरा पड़ा मिलता है, हमारे इस मुहिम से गरीबों को भी अच्छी शराब मिलेगी जिससे उनकी सेहत भी सही रहेगी और वे मन लगाकर अपना काम भी करेंगे। अब देखना है की वनिता इस चुनाव में अपने इस वायदे से वोटरों को कितना लुभा पाती हैं और उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।।
What's Your Reaction?